लेकिन अब अगर आपको अपने सूक्ष्म उधम के लिए पैसों की जरुरत है तो इसमें आपकी मदद SBI बैंक करेगा
बैंक आपको Sbi E Mudra Loan के जरिये 50 हजार रुपए तक देगा जिससे आपकी जरुरत आसानी से पूरी हो जायेगी |
हमें अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए पैसों की जरुरत पड़ती है
यह एक प्रकार का इलेक्ट्रोनिक लोन है ,इसमें आपको SBI बैंक में जाना नहीं पड़ेगा आपकी सारी जरूरते घर बैठें ही पूरी हो जाएँगी |
आपको EMudra SBI Loan लेने के लिए आपका अकाउंट SBI की शाखा में होना चाहिए | फिर वह अकाउंट चाहे सेविंग हो या फिर करंट अकाउंट हो आप Sbi E Mudra Loan online apply कर सकते हैं
लेकिन Sbi E Mudra Loan के लिए कुछ शर्तें है ,जैसे कि अगर आपका बिज़नेस Sbi E Mudra Loan business की केटेगरी में आता है तभी आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
मुद्रा यानी माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनैन्स एजेंसी लि. सूक्ष्म इकाइयों के विकास तथा पुनर्वित्तपोषण से संबंधित गतिविधियों हेतु भारत सरकार द्वारा गठित एक नयी संस्था है।