हम सभी हमेशा ये सोचतें हैं कि हमारे भी सपनों का घर होगा | इसके लिए पैसों की जरुरत पड़ती है | इस जरुरत को पूरा करने के लिए हम बैंक से लोन लेते हैं |
जब हम लोन लेने जाते हैं तब हमें कुछ नियम और शर्तो को फॉलो करना होता है | इसी तरह IIFL कंपनी के भी कुछ नियम और शर्तें है |जिन्हें पास करने के बाद ही आप लोन लेने की पात्रता हासिल कर पाएंगे |
पात्रता
1. अपनी फोटों के साथ में आवेदन पर हस्ताक्षर2. वैध पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र3. पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट4. पिछले ३ महीने की सैलरी स्लिप5. फॉर्म 606. प्रोसेसिंग फीस के चेक
स्वनियोजित के लिए IIFL Home Loan दस्तावेज
1. फोटो के साथ में आवेदनकर्ता के हस्ताक्षर2. id कार्ड और निवास प्रमाण पत्र3. पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट4. प्रोसेसिंग फीस की चेक
IIFLफाइनेंस कंपनी कई तरह की योजनाये प्रदान करती है जो नीचे निम्न प्रकार से दी जा रही है
IIFL (आईआईएफएल )Home Loan की योजनाये
आप IIFL Home Loan से लोन ले सकतें हैं | साथ में यह भी जानेंगे कि इसके इंटरेस्ट रेट पात्रता और कैसे अप्लाई करना है |