Home Loan Sanction Letter को लोन सेंक्शन लेटर या फिर लोन स्वीकृति पत्र भी कहा जाता है ,अगर आप भी भविष्य में घर लेने की सोच रहें हैं तो होम लोन की प्रक्रिया को समझना बहुत ही जरुरी है |
होम लोन की प्रक्रिया को ३ चरणों में पूरा किया जाता है जो इस प्रकार है ..
1, होम लोन के लिए आवेदन करना2.लोन की स्वीकृति3.लोन का वितरण
होम लोन के लिए आवेदन करने के बाद लोन की स्वीकृति सबसे महत्वपूर्ण चरण है ,क्योंकि यह तब होता है जब आपके लोन को approve या फिर disapprove कर दिया जाता है |
बैंक आवेदन करने वाले के दस्तावेजों को सत्यापित करते हैं और जब ये दस्तावेज सभी मापदंड को पूरा कर लेते हैं तो आवेदक को लोन के लिए approve करने का निर्णय लिया जाता है |
लोन सैंक्शन लेटर एक प्रकार का दस्तावेज है जो लोन कंपनी के द्वारा लोन लेने वाले ब्यक्ति को प्रदान किया जाता है ,इसका मतलब यह होता है आवेदक लोन लेने के लिए पात्रता को पूरी कर चूका है |
जब आप कोई भी लोन लेने की सोच रहे होते हैं तो एक्सपर्ट आपको यही सलाह देते है सबसे पहले आप अपना क्रेडिट स्कोर को जरुर सही कर ले ,क्योकिं यह लोन लेने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है |
हमारे देश में 4 तरह के क्रेडिट ब्यूरो हैं जिनसे आप अपना सिबिल स्कोर या फिर क्रेडिट स्कोर को प्राप्त कर सकते हैं ,ये क्रेडिट ब्यूरो इस प्रकार से हैं .
अपना क्रेडिट स्कोर को सही करने के लिए आप सही समय पर अपने emi की राशि को जमा करें और जो भी pending amount है उसे जमा करें इससे आपका क्रेडिट स्कोर ठीक हो जाता है |
लोन लेने से पहले Home Loan Sanction Letter ( लोन सेंक्शन लेटर ) आपके प्रमाण पत्र के रूप में कार्य करता है यह आपको आपके लोन के बारें में पूरी जानकारी देता है |