Personal Loan On Aadhar Card Only
Personal Loan On Aadhar Card Only (आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसें ले ) : आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक पहचान पत्र का काम करता है |
यह भारत सरकार के द्वारा सिर्फ भारतीय नागरिकों को प्रदान किया जाता है | यह भारतीय नागरिकों के लिए ब्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाणक होता है |
अगर आपको पैसों की जरुरत है तो सिर्फ आप अपने आधार कार्ड की मदद से ऑनलाइन ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं |इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल में एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा | इसकी मदद से आप 10 हजार रुपए तक का लोन पा सकते हैं |
आपको आज के इस पोस्ट में हम Personal Loan On Aadhar Card Only के बारें में बतायेंगे इसकी मदद से आप से आसानी से लोन को लेकर अपनी जरुरत को पूरा कर पाएंगे | क्योकि आज लोगों को Personal Loan On Aadhar Card Only के बारें में बहुत कम पता है | इस पोस्ट के माध्यम से लोग इसके लिए जागरूक होंगे |
बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन के लिए ( क्लिक करें )
आधार कार्ड से लोन कैसे ले सकते हैं ?
Personal Loan On Aadhar Card Only :दोस्तों आधार कार्ड से लोन देने के लिए बहुत से एप्लीकेशन मौजूद हैं जहाँ से आपको लोन तुरंत मिल सकता है | लेकिन हम आपको उसी एप्लीकेशन के बारें में बताने जा रहे हैं जो मार्केट में बहुत फेमस है और जिस पर लोग भरोसा करते हैं |
इन एप्लीकेशन में सबसे पहले नाम आता है OCASH App का जो लोन Personal Loan On Aadhar Card Only पर देता है| यह एप्लीकेशन NBFC से approve है इसी लिए इस्पे लोग बहुत जादा भरोसा करते हैं| इस एप्लीकेशन की मदद से आप 10 हजार रुपए तक का लोन तुरंत पा सकते हैं | इसमें आपको लोन लेने के लिए बहुत कम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी |
दस्तावेज को अपलोड करने के बाद में अगर आप लोन के लिए पात्र हुए तो आपको 5 मिनट के अंदर लोन आपके अकाउंट में आ जायेगा | इस लोन को वापस करने की अवधि 60 दिन यानि की 2 महीने की होती है |
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए पात्रता
- आपके पास भारतीय नागरिकता होनी जरुरी है |
- लोन लेने वाले आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल से 60 साल होनी चाहिए |
- बैंक का पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट
- आपके पास एक स्मार्टफोन हो और उसमे नेट चलना चाहिए |
- आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपके पास फ़ोन नंबर और email id का होना जरुरी है |
- अगर आप लोन लेने जा रहे हो तो इससे पहले आपने किसी और कंपनी से लोन न लिया हो |
- आधार कार्ड के साथ में पैन कार्ड भी होना चाहिए |
- लोन लेने से पहले आप यह सुनश्चित कर ले कि आप लोन को चुकाने में समर्थ हो |
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आपका मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट या फिर करेंट अकाउंट
- सैलेरी स्लिप
यहाँ पर बैंक अकाउंट इसलिये जरुरी है क्योकि यदि आपका लोन approve हो जाता है ,तो लोन की राशि आपके अकाउंट में में ट्रांसफर की जा सके |
OCASH App से लोन के लिए आवेदन कैसें करें
यहाँ पर हम आपको Personal Loan On Aadhar Card Only ( आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसें ले ) इसके बारें में पूरी जानकारी देने जा रहें हैं जो नीचे बताई जा रहीं हैं ..
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Ocash app को डाउनलोड करना होगा ( डाउनलोड के लिए क्लिक करें )
- इसके बाद में आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करना होगा |
- रजिस्टर्ड करते समय आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जिसे आपको उसमे डालना होगा |
- इसके बाद में आपसे कुछ आपके बारें में जानकरी पूछी जाएँगी जिन्हें आपको एकदम सही से डालना है |
- इसके बाद में आप KYC के लिए अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे |
- अब यह एप्लीकेशन approve होने में कुछ टाइम लेगा |
- अगर आप इसके लिए approve हो जाते हैं तो कुछ समय के बाद में आपके अकाउंट में लोन की राशि को ट्रांसफर कर दिया जायेगा |
आपको जो उपर की प्रोसेस बताई गयी है वह किसी app से लोन के बारें में जानकरी थी | अब हम आपको Personal Loan On Aadhar Card Only के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट के बारें में बताएँगे |
अगर आप इसमें इनकी सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आपको कुछ समय के बाद में लोन मिल जायेगा | इसीलिए हमारे द्वारा बताये गए स्टेप को फॉलो करें ..
आधिकारिक वेबसाइट से लोन लेने के लिए Personal Loan On Aadhar Card Only के लिए ( क्लिक करें )
Navi Personal Loan के लिए ( क्लिक करें )
IOB Royal Loan के लिए ( क्लिक करें )
- जब आप अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो इसके होम पेज पर आ जायेंगे |
- इसके बाद में आपको i want to apply पे क्लिक करना होगा ,इसके बाद में आपके सामने लोन के कई आप्शन आ जायेंगे |
- For a Home Loan.
- For a Loan Against Property.
- For a Plot Loan.
- For a Home Improvement Loan.
- For a Home Extension Loan.
- अब आपको जिस लोन की जरुरत हो उसपे क्लिक करें
हम आपको यहाँ पर एक उधारहण के तौर पर apply करने का पूरा प्रोसेस बता रहें हैं | इसी तरह से आपको जिस भी लोन की आवश्यकता हो उसके लिए आवेदन कर सकते हैं |
- आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा |
- सबसे पहले आपको आपका नाम डालना है ,याद रखे आपको वही नाम डालना जो आपके आधार कार्ड पे लिखा हो |
- अब आपको अपना email एड्रेस डालना होगा ,वही मेल डाले जो आपके रेगुलर उपयोग में हो |
- अब अपना मोबाइल नंबर डाले |
- इसके बाद में आपको अपनी जन्म की तारीख डालनी होगी |
- अब आप जिस राज्य में रहतें हैं उस राज्य का नाम डाले |
- इसके बाद अपना पिनकोड को डाले |
- इसके बाद में आपसे आपके काम के बारे में पूछेगा आपको उसे डालना होगा |
- इसके बाद आपसे लोन लेने के उद्देश्य के बारें में पूछेगा जिसे आपको डालना है |
- अब आपको जितनी लोन की जरुरत है उसे डालना होगा |
- आपको आपकी महीने की इनकम के बारे में जानकरी को भरना होगा |
- अब आपको वो समय डालना है जिस समय आप इनके customer care से बात कर पायें |
- आपको अपने पास के ब्रांच का पता भी डालना है |
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन 50000 के लिए ( क्लिक करें )
ये सभी डिटेल भरने के बाद में आपको नीचे दिए बॉक्स पर क्लिक करना होगा जिसमे लिखा होता है कि आधार हाउसिंग के प्रतिनिधि आपसे काल ,मेसेज और मेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं | इसके बाद में submit के बटन पर क्लिक कर देना है |
इन सभी प्रोसेस को पूरा करने के बाद में आपको अब कॉल का इन्तजार करना होगा | आपको आधार हाउसिंग के प्रतिनिधि काल करेंगे और आपसे संपर्क करेंगे | इस मीटिंग के दौरान वो आपसे कुछ जरुरी दस्तावेज को मागेंगे जिसे आपको देने है |
इसके बाद में अगर आप इस लोन के लिए approve हो जाते हैं तो लोन की राशि को आपके अकाउंट में भेज दिया जायेगा |
दोस्तों हमने आपको इस पोस्ट में Personal Loan On Aadhar Card Only के बारें में पूरी जानकारी दे दी है जिससे आपको किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े | अगर आपके पास कोई भी प्रश्न है तो हमसे जरुर साझा करें हमें आपकी मदद करके बहुत ख़ुशी होगी |
Que : आधार कार्ड से 10,000 का लोन कैसे मिलेगा ?
Ans : OCASH App की मदद से आप 10000 का लोन ले सकते हैं |
Que : आधार कार्ड से कितने रुपए तक का लोन मिल सकता है ?
Ans :आधार कार्ड से आपको 10 हजार से 1 लाख रुपए तक का लोन बड़ी आसानी से मिल सकता है |
Que : आधार कार्ड लोन कांटेक्ट नंबर क्या है ?
Ans: Pal Plaza Upper Ground Floor KBC 15, Kanpur – Lucknow Rd, Sector B, Lucknow, Uttar Pradesh (226005)
Que : प्रधानमंत्री लोन योजना आधार कार्ड क्या है ?
Ans : प्रधानमंत्री लोन योजना आधार कार्ड की स्कीम के अंतर्गत आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लोन मिल सकता है |