Navi Personal Loan Review
Navi Personal Loan Review :अगर इस समय हमें पैसों की जरुरत होती है ,तो मार्केट में बहुत से लोन के एप्लीकेशन मौजूद हैं जिसकी मदद से हम पर्सनल लोन को ले सकते हैं | इसकी मदद से हम अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं |
ये लोन के एप्लीकेशन आपको कई तरह के ऑफर देते हैं जिससे आप इन्ही से लोन ले और कही से नहीं ,आज हम आपको एक ऐसे ही लोन एप्लीकेशन के बारें में बताने वाले हैं ,जिसके बारें में सभी लोग बात कर रहें और इसकी अच्छाई और बुराई के बारें में बात कर रहें हैं |
हम जिस एप्लीकेशन के बारें में बात कर रहे हैं उसका नाम है Navi App ,ये एप्लीकेशन जरुरतमंद लोगों को पैसें मुहिया करवाता है | हम आपको Navi Personal Loan Review के बारें में सही से जानकारी देंगे |
Navi Personal Loan app क्या है ?
Navi Personal Loan Review से पहले हम आपको इस कंपनी के बारें में कुछ जानकारी देने जा रहे हैं |
Navi App एक भारतीय फाइनेंसियल कंपनी है | इस कंपनी की शुरआत सचिन बंसल और अंकित अग्रवाल ने 2018 में की थी | इस कंपनी का हेड ऑफिस बेंगलौर में स्थित है |
Navi App की स्थापना से पहले सचिन बंसल फ्लिपकार्ड में काम करते थे | सचिन बंसल ने 2018 में फ्लिप्कार्ड कंपनी से इस्तीफ़ा दे दिया | कंपनी से निकलने के बाद सचिन ने अपने मित्र जो उनके साथ IIT दिल्ली में पढता था|
उसके साथ में BACQ Acquisitions Private Limited की स्थापना की | इसके बाद में इसी कंपनी का नाम Navi Technologies Private Limited कर दिया गया |
Navi Technologies की सहायक कम्पनियाँ
- Navi Finserv (नवी फिनसर्व ) – Personal and Home Loans
- Navi Asset Management Company
- Navi General Insurance – Health insurance andother insurance
- Chaitanya Micro Finance (CIFCPL
Navi Finserv (नवी फिनसर्व )
CRIDS जिसका full नाम चैतन्य ग्रामीण इंटरमीडिएशन डेवलपमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है | इसकी पूरी स्वामित्व वाली कंपनी माइक्रोफाइनेंस चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड ( CIFCPL) है |
इस कंपनी को Navi ने अपने अधिकार में कर लिया और 2019 में CRIDS का नाम बदल कर Navi Finserv (नवी फिनसर्व ) Private Limited कर दिया गया |
इसके बाद 2020 में में Navi के द्वारा ही जरूरतमंद लोगों को पर्सनल लोन देने के लिए NAVI APP को लाया गया |
2020 में DHFL General Insurance को Navi ने अपने अधिकार में ले लिया इसके बाद में इसका नाम Navi General Insurance Limited ( नवी जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड) कर दिया गया |
Navi General Insurance ने अपने ग्राहकों के लिए एक नयी सुविधा को लांच किया है | इसमें आप Health Insurance के प्रीमियम को सालाना देने के बजाय हर महीने EMI के जरिये भी दे सकते हैं |
Chaitanya Microfinance (CIFCPL)
CIFCPL एक माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूट है ये पूरी तरह से Navi Finserv (नवी फिनसर्व ) Private Limited के अंतर्गत कार्य करती है | इसने अपने सभी कार्य 2009 में शुरू किये है |
CIFCPL मुख्य रूप से ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के लिए लोन को मुहैया करवाता है | इसका मुख्य मॉडल ग्रामीण बैंक पे आधारित है |
जैसे ग्रामीण बैंक ग्रामीण लोगों के लिए कार्य करता है ,ठीक वैसे ही यह भी ग्रामीण लोगों के लिए कार्य करता है | यह समूह में लोन देने के साथ में पर्सनल लोन को भी मुहैया करवाता है |
CIFCPL के पास में करीब 5 लाख ऐसे सक्रिय कस्टमर हैं जिनोंहे Navi से लोन को ले रखा है | Navi ने एक बैंकिंग लाइसेंस के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ( Rbi ) से संपर्क किया हुआ है |
Navi Personal Loan Review From Customer
Navi Personal Loan Review :किसी भी एप्लीकेशन को हम बेहतर कैसे कह सकते हैं ? इसके लिए सबसे अच्छा आईडिया यह है कि हम एप्लीकेशन को यूज करने वाले ग्राहकों से इसके Review को ले तभी हम इसकी अच्छाई और बुराई को देख सकते हैं |
इसके लिए सबसे अच्छा यह है कि हम गूगल प्ले स्टोर के customer रिव्यु को देखे और इसके बारें में इसकी खासियत को देखें |
जब हम प्ले स्टोर पर Navi एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए जाते हैं तो वहां पर इसे यूज करने वाले ग्राहकों के रिव्यु होतें हैं उसी के आधार पर हम आपको इसकी खासियत को बताने जा रहे हैं |
प्ले स्टोर पर यह एप्लीकेशन Navi : Loans & Health Insurance के नाम से मौजूद है | अगर हम Navi Personal Loan Review स्कोर की बात करें तो यहाँ पर इसे ३.9 स्कोर दिया गया है जो अपने आप में बहुत अच्छा माना जाता है |
अभी तक इसके 10 मिलियन से जादा डाउनलोड हो चुके है | इन सभी से आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि यह एप्लीकेशन भरोसा करने के लायक है और आप भी इससे पर्सनल लोन ले सकते हैं |
उपर दिए गए इंडिकेशन की मदद से आप यह पता लगा सकते हैं कि Navi Personal Loan Review कैसा है और आपको इससे लोन लेना चाहिए या फिर नहीं ये आपके उपर डिपेंड करता है |
IOB Royal Loan के लिए ( क्लिक करें )
क्या Navi App instant लोन प्लेटफोर्म है ?
अगर आप Navi App की मदद से लोन लेते हैं तो आपको इसमें 20 लाख तक का इंस्टेंट लोन मिल सकता है वो भी बिना किसी दस्तावेज के जो कि लोन पाने के लिए बहुत ही आसान प्रोसेस है |
यदि आपको 5 लाख रुपए तक की जरुरत है तो आपके लिए यह एक बहुत ही अच्छा प्लेटफोर्म है | आपकियो जानकारी के लिए बता दे कि इस एप्लीकेशन में आपको 5 लाख तक का पर्सनल लोन मिल सकता है |
यदि आप होम लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी लिमिट 1.5 करोंड से अधिक का मिल सकता है | navi ने सबसे पहले अपने ग्राहकों के लिए पर्सनल लोन की सेवा दी थी ,बाद में होम लोन की भी सुविधा देने लगा है |
बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन के लिए ( क्लिक करें )
Personal Loan के लिए Navi App पे भरोसा करे या नहीं ?
Navi App पे भरोसा करें या नहीं इसके पीछे कई कांसेप्ट छिपे हुए हैं जिनके बारें में आपको नीचे बताये जा रहे हैं ..
- अगर आप लोन के लिए किसी ब्रोकर को खोज रहें हैं तो आपके लिए Navi App सबसे अच्छा प्लेटफोर्म है|
- जैसा कि उपर आपको customer रिव्यु मिल चुके हैं जो इसके बारें में काफी अच्छा बता रहें हैं तो उस हिसाब से आप Navi App की तरफ जा सकते हैं |
- Navi App अभी मार्केट में नया है ,और इसने मार्केट में अपना अच्छा भरोसा कायम रखा है तो इस हिसाब से आप इस एप्लीकेशन से लोंन को ले सकते हैं |
Navi App से लोन लेते समय ध्यान रखने वाली कुछ जरुरी बातें
- Navi App लोन लेने से पहले इसकी टर्म और कंडीशन को पहले ध्यानपूर्वक जरुर पढ़ ले ये बहुत ही जरुरी होता है |
- अगर आपको पैसों की बहुत ही जादा जरुरत है तो ही आप इस प्लेटफोर्म से लोन ले |
- अगर आप 15 % से उपर का ब्याज देने में समर्थ है तो ही इससे लोन ले अन्यथा न ले |
Navi Personal Loan Customer Care Number
Customer Grievance
+91 81475 44555
Navi Personal Loan Customer Care Mail ID
eMail: [email protected]
Navi Personal Loan Redressal Officer Mail And Phone NO
eMail: [email protected]
Phone: +91 81475 44555
Navi Personal Loan Eligibility
- Navi Personal Loan के लिए आपकी उम्र 21 साल की होनी चाहिए |
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए |
- सबसे ध्यान देने वाली बात navi personal loan मेट्रो सिटी और बड़े शहरों में दिया जाता है rural एरिया के लिए आपके आवेदन को स्वीकार नहीं किया जायेगा |
Navi Personal Loan Review से सम्बंधित कुछ FAQ
Que -: The Navi app approved RBI? (क्या navi app RBI से approve है ?)
Ans : Navi RBI से approve( NBFC) कंपनी है | अभी इसके पास में बैंकिंग का लाइसेंस नहीं है |
Que : क्या Navi app एक सही एप्लीकेशन है ?
Ans : Navi एक डिजिटल app है जिसकी मदद से आपको बिना किसी दस्तावेज के 20 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है |
Que : क्या Navi लोन असली है या नकली ?
Ans : Navi एप्लीकेशन एक Genune एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप पर्सनल लोन को ले सकते हैं |
Que : Navi app पर्सनल लोन इंटरेस्ट क्या है ?
Ans : अगर आप 20 लाख रुपए तक का लोन लेते हैं तो आपको 9.36 % सालाना ब्याज दर देना पड़ेगा | और इस लोन को चुकाने की अवधि 84 महीने है |
Que : Navi app के owner कौन हैं ?
Ans : Navi App एक भारतीय फाइनेंसियल कंपनी है | इस कंपनी की शुरआत सचिन बंसल और अंकित अग्रवाल ने 2018 में की थी |
नमस्ते मेरा नाम सर्वेश सिंह है ,मैं finidea.in का owner हूँ | आपको यहाँ पर फाइनेंस से सबंधित सभी तरह की जानकारी मिलती है जो आप इन्टरनेट पर खोजते हैं | आपसे अनुरोध है कि आप अपना सहयोग हमारे साथ में बनाये रहें | धन्यवाद …
Table of Contents